पुलिस इंस्पेक्टर और एसआई के खिलाफ होगा मुकदमा
ऋषि टाइम्स न्यूज
पौड़ी। उत्तरकाशी के युवक के पुलिस हिरासत में भागकर गंगा में कूदकर जान देने के मामले में लक्ष्मणझूला थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर संतोष कुंवर और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने उक्त आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले के धौंतरी निवासी केदार भंडारी अगस्त माह में अग्निवीर भर्ती के लिए कोटद्वार आया था। लौटते हुए केदार तपोवन क्षेत्र में रूका था। पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान मुनिकीरेती पुलिस ने केदार को पकड़ा था। उसके पास से कुछ सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में चोरी की बात मानी थी। मुनिकीरेती पुलिस ने लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से संपर्क किया। जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद केदार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ से घबराए केदार ने भागकर गंगा में छलांग लगा दी।
हिरासत में भागकर गंगा में कुदकर हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों द्वारा दायर वाद में सीजेएम ने इंस्पेक्टर संतोष कुंवर और संबंधित एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वजह न तो जिस आश्रम का जिक्र हो रहा है उसने कोई तहरीर पुलिस को दी।