चमोली में यात्रियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत
चमोली। जिले के चमोली कस्बे के पास यात्रियों से भरी कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्री श्री बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे लोगों की कार चमोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हुई।
मृतकों की शिनाख्त नोयडा निवासी दीपक, अरविंद और संदीप तोमर के रूप में हुई है। घायलों में नोयडा निवासी हरेंद्र, सुशील अवाना और अक्षित के रूप में हुई है। दहादसे गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गोपेश्वर और श्रीनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चमोली के एसएसआई राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की।