धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम में बहुउददेशीय शिविर
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्र के लोगों के लिए बहुउददेशीय और चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। होम्योपैथिक चिकित्सा शिवर में खूब भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ किसान और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को नगर निगम, ऋषिकेश के परिसर में आयोजित बहुउददेशीय शिविर का क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। शिविर में जन सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए और इसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।
इसमंे निगम ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का स्टॉल, खाद्य पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, यूपीसीएल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जल संस्थान, दीनदयाल अंत्योदय योजना समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।
शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। डा. विनय कुड़ियाल के नेतृत्व में लगे चिकित्सा शिविर का लोगों ने खूब लाभ उठाया। इस मौके पर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके पर अरूण भटट, अनिल उनियाल, भगतराम, विकल, रीना आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर शंभू पासवान, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मेयर अनिता ममगाईं और नगर निगम के अधिकारी आदि मौजूद रहे।