राज्य कैबिनेट ने 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राज्य कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम से संबंधित कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इसमें आदिधाम श्री बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों के तहत एराइवल प्लाजा, शेषनेत्र क्षेत्र में लोटस वॉल और अतिविशिष्ट प्रकार की कलाकृति के निर्माण को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी।
उत्तराखंड विद्या विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी अब विभागाध्यक्ष पदनाम होगा। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के वर्तमान संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन कर 12 पद सृजित करने को हरी झंडी।
एनपीएस से आच्छादित कार्मिकों की पूर्व की सेवाओं को ग्रेच्यूटी दी जाएगी। उत्तराखंड वर्दीधारी सिपाही पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया की नई नियमावली को हरी झंडी। पर्यावरण मित्रों के सेवाकाल में मृत्यु पर आश्रितों आश्रित नियमावली 1974 का लाभ दिया जाएगा।
उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 मंे संशोधन, उत्तराखंड मोटरयान कराधान सुधार अधिनियम 2003 के अंतर्गत निर्गत अधिसूचना में संशोधन, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून के संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन के साथ नए पदों का सृजन को हरी झंडी दी गई।
बनखंडी