कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिखाए काले झंडे
नई टिहरी। राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को टिहरी में कांग्रेसियों काले झंडे दिखाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें विधानसभा में हुई नौकरियों की बंदरबांट का जिम्मेदार ठहराया।
शनिवार को जैसे ही कैबिनेट मंत्री के काफिले ने कलेक्ट्रेट का रूख किया मौके पर कांग्रेस काले झंडे लेकर पहुंच गए। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें नौकरियों का घोटालेबाज कहा। कांग्रेसियों के तेवरों को देख पुलिस के हाथ पांख फूल गए।
मंत्री के कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ते हुए कांग्रेसियों पर पुलिस ने किसी तरह से काबू पाया। पुलिस सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अभी नई टिहरी थाने में पुलिस की हिरासत में हैं। काले झंडे दिखाकर विरोध करने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर श्रीमती आशा रावत एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल,छात्र नेत्री तनीषा रावत,छात्र नेता अमन राणा,शुभम आदि शामिल रहे।