कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह ने दिया इस्तीफा, कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर निकले
देहरादून। कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के इस्तीफा देने की सूचनाएं हैं। बताया जा रहा है कि वो कैबिनेट की बैठक बीच में छोड़कर निकल गए। हालांकि अभी इसकी किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
अपुष्ट सूत्रों से मिल रही सूचना के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कुछ मुददों को लेकर हुए मतभेद के बाद भाजपा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि हरक सिंंह कैबिनेट की बैठक छोड़कर बाहर निकल आए।
इसके अलावा भाजपा के एक अन्य विधायक के भी भाजपा छोड़ने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी भी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।