बॉबी पंवार पर वरिष्ट आईएएस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो अन्य साथियों में ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम और उनके साथ स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव ने पुलिस को शिकायत की है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो अन्य साथी सचिवालय में ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे। सचिव ने सभी को कक्ष में बुलाया। बताया जा रहा है कि बातचीत की दौरान विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि बॉबी पंवार में सचिव पर से दुर्व्यवहार किया। उनके निजी सचिव कपिल कुमार और अनिल डंगवाल बॉबी पंवार और उनके साथियों को कक्ष से बाहर करने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई।
वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने इस संबंध में एसएसपी देहरादून से शिकायत की है। शिकायती पत्र में उन्होंने पूरे प्रकारण को विस्तार से बताया है। साथ ही कहा कि जाते हुए बॉबी पंवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पत्र में बॉबी पंवार के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। बहरहाल, इस पूरे मामले को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। इस संबंध में अभी तक बॉबी पंवार और उनके साथ मौजूद बताए जा रहे दो अन्य युवाओं का पक्ष सामने नहीं आया है।