शिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्टः 10 वीं में कमल और जतिन ने किया टॉप, अनुष्का 12 वीं की टॉपर

ऋषि टाइम्स न्यूज

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10 और 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10 वीं में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों 12 वीं में अनुष्का राणा 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया।

शनिवार को स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए छात्र/छात्राओं को बधाई दी। हाई स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा। 90.77 प्रतिशत छात्र पास हुए। विवेकानंद वीआईएमसी मंडलसेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और एसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 496/500, 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मेधा सूची में एसवीएमआईसी, नई टिहरी की कनकलता ने 99 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में दूसरा, उत्तरकाशी के छात्र दिव्यम, अगस्त्यमुनि की प्रिया, नानकमत्ता के दीप जोशी ने 98.80 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

10 वीं में 11.32 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने सम्मान सहित परीक्षा पास की। 27.92 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 38.19 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने द्वितीय और 13.31 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। जनपदवार देखंे तो 10 वीं चंपावत जिला 96.97 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

12 वीं का रिजल्ट 83.23 प्रतिशत रहा। राजकीय इंटर कॉलेज बडासी की छात्रा अनुष्का राणा ने 493/500 98.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। देहरादून के केशन भटट, उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत ने 96.80 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

12 वीं में 7.12 प्रतिशत छात्र/छात्राएं सम्मन सहित पास हुई। 38.82 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने प्रथम, 36.23 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने द्वितीय और एक प्रतिशत से कम छात्र/छात्राएं तृतीय श्रेणी में पास हुए। पिथौरागढ़ जनपद का 12 वीं का रिजल्ट 91.90 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *