उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से
रामनगर। उत्तराखंड में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल को समाप्त होंगी। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी माह में होंगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की शुक्रवार को सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक बोर्ड परीक्षा 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इसमें मुताबिक इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल को संपन्न होंगी।
बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच संपन्न कराई जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शीतकालीन अवकाश के तुरंत बाद स्कूलों के स्तर से भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।