ऋषिकेश

संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, 202 यूनिट रक्तदान

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन रक्तदान शिविर में लोगों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। शिविर में 202 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें 102 यूनिट एम्स और 100 यूनिट ब्लड हिमालयन हॉस्पिटल को दिया गया।

स्ंत निरंकारी मिशन ब्रांच ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से चारों ओर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मानवता की सेवा हेतु रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन (एसएनसीएफ) के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल,एसएनसीएफ तथा साध संगत के 382 विलेंटियर्स ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में 202 यूनिट रक्तदान किया गया।

102 यूनिट ब्लड एम्स अस्पताल एवम 100 यूनिट ब्लड हिमालियन अस्पताल जोलीग्रांट को दिया गया। 180 वॉलिंटियर रक्तदान से वंचित रह गए। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि संत निरंकारी रक्तदान के क्षेत्र में मानवता की सेवा को सदैव अग्रणी रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी का महावाक्य मानव की सेवा को दर्शाता है। डॉ अग्रवाल ने कहा बीमारी के बड़ते प्रकोप की देखते हुए प्रत्येक इंसान को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान को महादान बताकर ऐसे शिविर को समाज की आवश्यकता बताया।

जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से 3 व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। कहा की निरंकारी मिशन पूरे उत्तराखंड में समय-समय पर अलग-अलग ब्रांचो में रक्तदान शिविर लगाकर मानवता की यह सेवा निरंतर करता आ रहा है।

मिशन की ओर से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्थाओं जिसमें पंजाबी महासभा ब्रह्म कुमारी, लाइन क्लब देवभूमि, ईरा चेतना एवं समाजोत्थन संस्थान, राजेंद्र बिष्ट, डॉ अमित अग्रवाल आदि को सम्मानित भी किया गया
इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक, ब्रांच संचालक, ज्ञान प्रचारक, सेवादल एवं एस.एन.सी.एफ. अधिकारी और साथ संगत के सैकड़ो वालंटियर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *