भाजपा की दूसरी सूची जारी, तीन और सिटिंग विधायकों का पत्ता साफ
देहरादून। भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें नौ सीट शामिल हैं। दूसरी सूची में तीन सिटिंग विधायकों का पत्ता साफ कर दिया गया है।
बुधवार को भाजपा ने नौ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इस तरह से भाजपा 68 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब डोईवाला और टिहरी पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना है।
बहरहाल, कोटद्वार से ऋतु खंडूड़ी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, केदारनाथ से शैलारानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरान से मुनीशा सैनी, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रूद्रपुर से शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है।