चंपावत से भाजपा के विधायक ने दिया इस्तीफा, उपचुनाव का रास्ता साफ
देहरादून। चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के लिए विधायक बनने का रास्ता साफ हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी विधायक नहीं हैं। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें छह माह के भीतर विधायक बनना अनिवार्य है। चंपावत से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते भाजपा के कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद अब सीएम धामी उपचुनाव लड़ सकेंगे। उपचुनाव जीतकर धामी सीएम बने रहने की आर्हता प्राप्त कर सकते हैं।
गुरूवार को विधायक गहतोड़ी ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा हाथों-हाथ स्वीकार भी हो गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चंपावत से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया। अब विधानसभा अध्यक्ष इसकी रिक्ती की सूचना चुनाव आयोग को भेजेंगी।
संभव है कि मई आखिरी या जून दूसरे सप्ताह तक उपचुनाव हो। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा, विधायक खजान दास आदि मौजूद थे।