भाजपा को नहीं मिलेगा ऋषिकेश की जनता का आशीर्वाद : राजपाल खरोला’
ऋषिकेश। भाजपा को अब ऋषिकेश की जनता का आशीर्वाद नहीं मिलने वाला है। चाहे तो भाजपा कई बार जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर देख ले। जनता अब पूरी तरह से परिवर्तन के मूड़ में है।
ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला का। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के नेत्रत्व में ऋषिकेश मे निकाली गयी जन आशीर्वाद रैली का ऋषिकेश विधानसभा की जनता के विरोध के चलते क्षेत्रीय विधायक समझ चुके हैं।
नाकामियों को ढकने के लिए अब मुख्यमंत्री से ऋषिकेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। ये ऋषिकेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास है। जनता 15 सालों में बहुत कुछ समझ चुकी है। लोग परिवर्तन का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा को जड़ से उखाड़ने का काम करेगी।
खरोला ने कहा की मुख्यमंत्री बनने से अभी तक पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश मे बस सैलानियों के तरह घुमने आ जाते है, जबकि ऋषिकेश की जनता हर बार उम्मीद करती है की ऋषिकेश के लिए मुख्यमंत्री कुछ घोषणा करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश विधायक इन पांच सालो में जनता को दिखाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा की 21 सूत्रीय मांगां को लेकर तीनो मुख्यमन्त्रियो के चक्कर कई बार लगा चुके पर अभी तक क्षेत्र की जनता को मायूसी ही हाथ लगी ।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश के विधायक 15 सालो से ना ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण करा पाए ना माँ गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर ला पाए ना ग्रामीण क्षेत्रवासियों को में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा दे पाए ना कृष्णानगर कालोनी /आईडीपीएल को ग्राम सभा अथवा नगर निगम ऋषिकेश में सम्मिलित करवा पाए, पर तब भी बार बार आशीर्वाद यात्रा निकालकर विधायक जनता की उम्मीदों पर अब बोझ बनते जा रहे है ।
खरोला ने कहा की आज परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार से शुरू हुआ जिसमे प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कई कांग्रेस पदाधिकारियों व हज़ारो कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया, मेरे नेत्रत्व मे ऋषिकेश विधानसभा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व सैकड़ो कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा मे सम्मिलित हुए, हरिद्वार की जनता ने परिवर्तन यात्रा का जैसा भव्य स्वागत किया यह साफ़ इशारा करता है की भाजपा की नियत और विकास, महिलाओं, किसानो, युवाओं विरोधी नीतियों को राज्य की जनता पूर्ण रूप से समझ चुकी है और अब भ्रस्टाचारियो की भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव मे सत्ता से बाहर निकालने का काम करेगी ।
खरोला ने कहा की राज्य की जनता परिवर्तन यात्रा को जो अपर प्यार दे रही है उसके बदले मे कांग्रेस की उत्तराखंड मे सरकार बनने के बाद कांग्रेस गाव, शहरों में चौमुखी विकास, युवाओं को रोजगार, किसानो और महिलाओं, लाभार्थियों को उनका हक़ अदा करके करेगी ।