सांसद पर लगे आरोपों का भाजपा ने किया प्रतिकार, कांग्रेस पर लगाए छवि खराब करने का आरोप
ऋषिकेश। सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक पर क्षेत्र से लापता रहने के कांग्रेस के आरोपों को भाजपाइयों ने तीखा जवाब दिया। कहा कि कांग्रेसियों को सांसद के विकास कार्य नहीं दिख रहे हैं।
रविवार को व्यापार सभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, जिला पंचायत के सदस्य संजीव चौहान, चेतन शर्मा और पंकज शर्मा ने मोर्चा संभाला। कहा कि सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की क्षेत्र में मौजूदगी पर सवाल उठाने वाले अंधे हो गए हैं। उन्हें कुछ नहीं दिखाई दे रहा है।
कहा कि कांग्रेसियों को विकास कार्य नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेसियों को डा. निशंक द्वारा क्षेत्र की बेहतरी के लिए की जा रही एडवोकेसी सहन नहीं हो रही है। कोविड काल में ऋषिकेश के लिए किए गए उनके प्रयासों को कांग्रेसी भुला रहे हैं।
ऋषिकेश के केंद्रीय विद्यालय को प्रोजेक्ट सेक्टर से सिविल सेक्टर में लाने वाले डा. निशंक के कार्यों की तारीफ करने के बजाए उनकी गुमशुदा बताने वालों की बुद्धि हरण हो गई है। साथ उन्हें दिमागी समस्या भी पैदा हो गई है।
एक सवाल के जवाब में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि डा. निशंक की सांसद के तौर जिम्मेदारी दिल्ली में क्षेत्र की एडवोकेसी करना है। इस कसौटी पर वो शत प्रतिशत खरे हैं। जनता की कुशलता से लेकर क्षेत्र की बेहतरी के लिए दिन रात काम करते हैं।
ऋषिकेश के तमाम मामलों को उन्होंने राज्य स्तर पर निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, संजीव चौहान, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जयेश राणा, नेहा नेगी, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, अशरफी रणावत, सिमरन गाबा, रीता गुप्ता, भावना किशोर, शकुंतला देवी, विवेक गोस्वामी, राजेश गौतम, सुरेंद्र कक्कड़ आदि मौजूद थे।