भाजपा ने डोईवाला में उतारा पैराशूट प्रत्याशी
डोईवाला। भाजपा ने डोईवाला विधानसभा सीट पर दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाया है। दीप्ति भले ही भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय नेता हो मगर, डोईवाला सीट पर पैराशूट प्रत्याशी हैं। इसको लेकर भाजपा के स्थानीय नेताओं में खासी नाराजगी है।
डोईवाला सीट पर कांग्रेस ने अंतिम क्षण में अपना प्रत्याशी बदल डाला। कांग्रेस ने यहां स्थानीय तौर पर सक्रिय नेता को चुनाव मैदान में उतारा। जबकि भाजपा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को प्रत्याशी घोषित किया। पार्टी के इस निर्णय से डोईवाला का एक-एक भाजपाई हतप्रभ है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं।
दीप्ति रावत पहला चुनाव बीरोखाल से लड़ चुकी है। तब उन्हें हार कर सामना करना पड़ा था। उनके टिकट पर तब भी भाजपाईयों ने आश्चर्य व्यक्त किया था। इसके बाद दीप्ति रावत ने कभी भी उत्तराखंड में धरातलीय राजनीतिक नहीं की। हां, वो संगठन में सक्रिय रही और त्रिवेंद्र सरकार में उन्हें दर्जाधारी बनाया गया था।
बहरहाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा यहां किसी युवा चेहरे पर दांव लगाएगी। मगर, पार्टी ने किसी स्थानीय भाजपाई पर भरोसा करना ठीक नहीं समझा।