नरेंद्रनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी में किया जनसंपर्क
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी और आसपास क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्यों को भी जनता के बीच रखा।
बुधवार को नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी के भढा़नी, कनाना, निगेर, कोठी, खरसाड़ा, रणाकोट, लसेर, नौघर, सौन्दाड़ी, कैंसूर आदि गांव में पहुंचकर जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उनियाल ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड में माहौल पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है। लोग बेहतरी के पक्ष में खड़े हैं। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की बेहतरी के लिए हुए कार्यों की जानकारी दी। बताया कि साथ ही नरेंद्रनगर विधान सभा के प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ा गया है।
इससे पूर्व जगह-जगह लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।