ऋषिकेश

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान शुभारंभ

ऋषि टाइम्स न्यूज

भानियावाला। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू हो गया। इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

शनिवार को जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में भानियावाला में हुई बैठक का प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा जी , सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ,संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान से संबंधित जानकारी साझा की। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता दिन-रात सुशासन हेतु संकल्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ज्यादा से ज्यादा बहुमत दिलाने के लिए प्रयासरत रहता है।

सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर पन्ना प्रमुख तक की योजना से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने में सफल होता है है ,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं।

कार्यकर्ताओं को फिर से आगामी नगर पालिका चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आव्हान किया ।विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का नकल विरोधी कानून आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक होगा ,आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए यह कानून मील का पत्थर साबित होगा ।

प्रदेश प्रभारी बूथ सशक्तिकरण अभियान आदित्य कोठारी ने शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारियों और अल्पकालीन विस्तारको स उनके आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बूथ समितियों के निर्माण की ओर अग्रसर होने के लिए निर्देशित किया ।जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आगामी 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम होना है, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी शक्ति केंद्र संयोजकों से बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल करने और बूथ समितियों का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया ।मंच संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल , जी ने किया।

बैठक में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल प्रभारी पुष्पा ध्यानी , प्रशांत खरोला ,प्रताप बस्सी ,अरुण शर्मा, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, मंगल रौथान, मनमोहन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी ,मनिंदर सिंह जिला मंत्री उषा कोठारी दिनेश सजवाण ,पुष्पा प्रजापति राजेश जुगलान ,पंकज शर्मा मनोज ध्यानी , रामकिशन ,आदेश पवार ,चंद्रभान पाल, राजकुमार राज ,पुरुषोत्तम डोभाल ,सुभाष भट्ट ,सुंदर लोधी प्रेम सिंह ,बॉबी शर्मा ,तुषार नेगी राजेश कुंवर , विपिन कोठारी भारत गुप्ता, कृष्णा तड़ियाल, संतोषी बहुगुणा, संगीता बहुगुणा ,सुरेश सैनी नितिन बड़थ्वाल ,अनूप डोभाल, जगत सिंह असवाल ,पुष्कर नेगी , संजय चमोली ,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *