बैंकॉक में सम्मानित हुए डा. शूरवीर बिष्ट का लौटने पर जोरदार स्वागत
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। शिक्षा और व्यावसाय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बैंकॉक में सम्मानित किए गए रेडफोर्ट स्कूल के प्रमुख डा. शूरवीर सिं बिष्ट का शिक्षाविदों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया।
उल्लेखनीय है डा. शूरवीर सिंह बिष्ट इंडो थाई मैत्री एशिया शिखर सम्मेलन 2023 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, व्यावसायिक उपलब्धि और व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री कोर्न दब्बारांसी के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान में उन्हें स्वर्ण पदक के साथ भारत ज्योति अवार्ड’ से नवाजा गया है।
बुधवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश लौटे डा. बिष्ट का एयर पोर्ट पर शिक्षाविदों, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्कूल के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने भी डा. बिष्ट को सम्मानित किया।
एयरपोर्ट पहुंचने पर डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा कि उनके द्वारा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र मे, व्यवसायिक क्षेत्र में तथा उनके सामाजिक जीवन में उनकी व्यक्तिगत उत्कृष्टता को देखते हुए परिषद के सभी सदस्यों द्वारा उनके नाम पर भारत ज्योति अवार्ड की सहर्ष सहमति प्रदान की गई साथ ही परिषद द्वारा पूरे उत्तराखंड में सर्वे के पश्चात उनके नाम का चयन किया गया है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.rishitimes.com से बातचीत में बिष्ट ने कहा कि ये केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे राज्य की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वास्तव में उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करने वाले लोगों की उपलब्धि है। उन्होंने राज्य के युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया जा सकता है।
विदेश में मिले इस सम्मान के लिए उन्हें गुरूवार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पंचभैया ने भी उन्हें बधाई दी। कहा कि रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
यहां छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जा रहा है।
इस मौक़े पर रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा उप प्रधानाचार्य अमित ममंगाई, मैनेजर डॉ सूरज नेगी, समन्वयक अमित गांधी राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी व अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।