शिक्षा

हरिद्वार में शिक्षा विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते धरा गया

ऋषि टाइम्स न्यूज

हरिद्वार। शिक्षा विभाग के एक खंड शिक्षाधिकारी को विजिलेंस की टीम ने शिक्षक से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते पर रंगे हाथो दबोचा।

बताया जा रहा है कि सीएम पोर्टल पर आई शिकायत की खानपुर के खंड शिक्षाधिकारी जांच कर रहे थे। आरोप है कि खंड शिक्षधिकारी शिक्षक को जांच में क्लीन चिट देने के लिए 10 हजार की मांग कर रहा था। शिक्षक ने विजिलेंस को इसकी शिकातय की।

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने जांच शुरू की। मामले में तथ्य मिलने पर अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान तैयार किया गया। आखिरकार शुक्रवार को खानपुर के बीईओ शिक्षक से 10 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस अरेस्ट हुए बीईओ के बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *