बमेथ में श्रीमद् भागवत कथा शुरू
ऋषि टाइम्स न्यूज
डोईवाला। ग्राम सभा गडूल के बमेथ गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।
शनिवार को ग्राम सभा गडूल के ग्राम बमेत में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान-यज्ञ महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर प्रातः गणेशादि पूजन के बाद कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अनूप सिंह रावत एवं परिवार अपने माता-पिता एवं पित्रों की मुक्ति हेतु कर रहे हैं। कथा वाचक डॉ मुकेश भट्ट के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजक अनूप सिंह रावत ने बताया कि भागवत कथा का समापन नौ जून को होगा। तथा उसी दिन भण्डारे का आयोजन भी होगा।
इस मौके पर पूरण सिंह रावत, रामपाल सिंह रावत, संदीप रावत, प्रमोद रावत, नवीन रावत, मनीष रावत, प्रदीप रावत, रितेश रावत, आदेश रावत, राजा रावत, आशीष रावत, सचिन रावत, मुकेश रावत तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।