श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित अशोक टोडरिया का अनशन
ऋषि टाइम्स न्यूज
श्री बदरीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बगैर किसी ठोस नीति के मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित अशोक टोडरिया ने अनशन शुरू कर दिया है।
बद्रीश पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष एवं हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश संयोजक टोडरिया ने तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी समेत तमाम लोगों की 11 सूत्री मांगों को लेकर 14 अगस्त से आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों बार विभिन्न तरह से शासन तक तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारियों की मांग को पहुंचाया जा चुका है। मगर, राज्य शासन गौर करने को तैयार नहीं है।
जिला प्रशासन किसी भी तरह से मास्टर प्लान को लागू कर स्वयं की पीठ थपथपवाना चाह रहा है। इसमें श्री बदरीधाम को आकार देने वाले तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारियों के हितों का संरक्षण दूर-दूर तक नहीं है। उन्होेंने कहा कि धाम बगैर तीर्थ पुरोहितों के संभव नहीं है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष यमुना प्रासाद रैवानी, दिनकर बाबुलकर, व्यापार सभा के अध्यक्ष विनाद नवनी, स्वामी मौनी बाब,ा एवं शंकराचार्य स्वामी अभीमुक्तेश्वरा नन्द महाराज के प्रतिनिधि मुकुन्दान्द ब्रह्मचारी, बागंबर कोटियााल, संजय कोटियााल, जवाहरलाल भट्ट, देशिक पंडित, प्रमोद टोडरिया, रोहिती कोटियााल, नटवरलाल कोटियााल,अवधेश कोटियााल, अमित कोटियााल, अमित रैवानी, सुमन ध्यानी, विनोद डिमरी, सरताज पोखरियाल, राजेन्द्र गोस्वामी, आदि समर्थन देने के लिए उपस्थित थे।