श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने लगाए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप
श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने राज्य सरकार और चमोली जिला प्रशासन पर मास्टर प्लान के नाम पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के ड्र्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए श्री बदरीनाथ धाम में लागू मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का क्रमित अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। सातवें दिन क्रमिक अनशन पर संगीता कोटियाल, मीरा कोटियाल, लक्ष्मी डंगवाल, तनुजा कोटियाल, आशा सयाना, सुषमा ध्यानी, सिद्धि राज पुरोहित बैठी। इस मौके पर मातृ शक्ति ने मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन की जल्दबाजी पर सवाल उठाए।
कहा कि आम लोगों को कूचलने वाली योजनाएं कैसे किसी ड्रीम प्रोजेक्ट हो सकता है। मातृ सदन के महंत स्वामी शिवानंद महाराज भी क्रमिक अनशन स्थल पर समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों द्वारा अन्याय के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष के साथ है।
मास्टर प्लान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. जमुना प्रासाद रैवानी, दिनकर बाबुलकर रामकिशोर ध्यानी, देशिक पंडित, दीपक कोटियाल, बद्रीश पंडा पंचायत के उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर सह सचिव राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया, मोतीलाल कोटियाल, भारत मेहता अवधेश कोटियाल आदि मौजूद थे।