श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम प्री क्वार्टर फाइनल में
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी अंबाला हरियाणा की मेजबानी में चल रही भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतियोगिता के पहले दो दिनों में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने अपने पहले मुकाबले में देश भगत विश्वविद्यालय पंजाब को सिंगल मुकाबले में 21-12 21-15 से हराया तथा डबल्स में 21-10 21-6 21-12 से हराया।
तथा इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज को सिंगल्स में 21-16 21-15 से हराया तथा डबल्स मुकाबले में 21-6 21-4 21-10 से हराया तथा अगले दौर में प्रवेश किया। शुक्रवार को टीम ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय नोएडा को सिंगल में 21-12 और 21-18 के अंतर से हराया। डबल में 21-09 और 22-20 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर एन के जोशी और निदेशक ऋषिकेश परिसर प्रोफेसर महावीर सिंह रावत तथा सचिव क्रीडा परिषद सचिन पुष्कर गौर द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभ संदेश दिए गए तथा जीत की बधाई दी गई