खेल

जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्नः अमित सरियाल और राजीव कुमार की जोड़ी बनी चैंपियन

ऋषि टाइम्स न्यूज

नई टिहरी। जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न -एकल वर्ग में अमित सरियल तथा युगल में अमित सरियल और राजीव कुमार की जोड़ी चैंपियन बनी।

नई टिहरी में जनपद स्तरीय विभिन्न बालक वर्ग , महिला ओपन एवं पुरुष ओपन बेडमिंटन प्रतियोगिताएं जिला युवा कल्याण विभाग नई टिहरी द्वारा आयोजित गई जिसमें अंदर 12, व 16 बालक वर्ग, ओपन महिला एवं पुरुष एकल तथा डबल वर्ग प्रतियोगिता आयोजित किए गए।

पुरुष एकल वर्ग फाइनल में अमित सरियल ने राजीव कुमार को 21- 13 , 21- 17 से हराकर एकल वर्ग की चौंपियनशिप अपने नाम की तथा पुरुष डबल्स वर्ग फाइनल ,पुलिस विभाग के जनपद टिहरी के एएसपी जेआर जोशी व अभिनव तथा अमित सरियल व राजीव कुमार के मध्य खेला गया जिसमें अमित सरियल व राजीव कुमार ने पुलिस टीम पर21-16, 22-20 विजय प्रतिकार फाइनल अपने नाम किया।

जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने विजेता विजेता तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल ,ब्रॉन्ज मेडल तथा विभिन्न पुरस्कार विपरीत किए गए वितरित किए गए तथा उनियाल टायर बोराडी के संजय उनियाल द्वारा उत्कृष्ट महिला खिलाड़ी मानसी कोठारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों ₹1100 की नगद धनराशि, डीएफओ डेम डिविजन टिहरी द्वारा प्रतियोगिता का पुरुष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए अमित सरियल को ट्रैकसूट प्रदान किया गया।

घनसाली के मनोज जोशी को उदयमान खिलाड़ी के तौर पर एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी आयुश अग्रवाल ने कहा कि खेलों से जहां प्रतिभागियों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है वही बच्चे विभिन्न गलत आदतों से दूर रहते हैं इसलिए जनपद और राज्य स्तर में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए जिससे आने वाले समय में यह बच्चे और बड़े राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभाग कर सकें और अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल का ब्रांच मेडल प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जिन्होंने इसमें प्रतिभा किया और वह किसी कारण से इन पुरस्कारों को नहीं जीत पाए तो निश्चित रूप से अगली बार वह और तैयारी करके इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे और निश्चित ही इस समय जो कमी रह गई है उसको दूर कर वह भी गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे।

नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजन करने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा जिला युवक कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी व उनके टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निरंतर टिहरी में आयोजित होनी चाहिए और अधिक इंदौर तथा आउटडोर मैदाने का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी पैदा किया जा सके और उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अवसर दिखाने का मौका मिल सके ।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी द्वारा जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए का है कि उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वर्ग के 88 टीमों ने प्रतिभा क्या और बहुत अच्छे से यहां पर इस प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए इससे जुड़े हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं यहां पर आयोजित करवाई जाएगी और घनसाली ब्लाक विकासखंड से आए हुए बच्चों तथा पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों का उन्होंने विशेष रूप से उपयोग करते हुए अवगत कराया कि वह घनसाली में आउटडोर भारी मैदान में बैडमिंटन खेल कर इस प्रतियोगिता में उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया जिस कारण की उदयमान खिलाड़ी के तौर पर घनसाली के मनोज जोशी को सम्मानित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कई अभिभावकों एवं खिलाड़ियों द्वारा इस इंदौर भवन में विभिन्न राज्य स्तरीय खेल सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, जिस कारण से हमारे बच्चों तथा इन प्रतिभागियों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट , ए एस पी जे आर जोशी,सी ओ टिहरी मनीष जोशी, डॉ हंसराज बिष्ट, संजय उनियाल, राजीव पेटवाल, जयपाल राणा, विकास, अजय पाल राणा, सिद्धार्थ लामा, कीर्ति रावत विकास पेटवाल, होशियार सिंह बिष्ट, विनोद डोभाल, लक्ष्मण सिंह साजवान ,आशीष नैथानी, राजेश रमोला, सुनील कोठारी, अंकित, मानसी कोठारी सहित सभी पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *