हिमालय आयुवेर्दिक कॉलेज में छात्र/छात्राओं का आयुर्विद्या संस्कार कार्यक्रम
ऋषि टाइम्स न्यूज
डोईवाला। हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, डोईवाला में वर्ष 2022 23 में प्रवेशित बी0ए0एम0एस0 छात्र- छात्राओं के लिए चल रहे 15 दिवसीय आयुर्विद्या संस्कार कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की।
कार्यक्रम के 11वें दिन शनिवार को छात्रों को पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। डॉ0 निशंक द्वारा संस्था में प्रवेशित छात्र – छात्राओं को जीवन में सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारण कर अनुशासनात्मक तरीके से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाने की सीख दी।
आपने छात्रों को कहा कि समाज में चिकित्सक को ईश्वर का दूसरा रूप कहा है अतः आप अपने प्रयासों में कोई कमी ना रखें तथा सफल चिकित्सक बन समाज हित में कार्य करें,आपने कहा कि छात्रों का अपना जीवन वट वृक्ष की भांति निर्मित करना चाहिए जो अपने शिखर पर पहुंच कर भी अपनी जड़ों की ओर झुकता है तथा अपनी सघनता में सभी को आश्रय प्रदान करता है।
कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद और योग के पीछे खड़ा है उन्होंने कहा है की आप भाग्यशाली है जो आप आयुर्वेद विधा में आए हैं अतः इस सुंदर अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देना है, इस अवसर पर डॉ0 निशंक द्वारा लिखित पुस्तक संसार कायरों के लिए नहीं और सफलता के अचूक मंत्र सभी छात्रों को भेंट की।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, प्राचार्य डॉ0.अनिल कुमार झा, उप प्राचार्या डॉ. पुष्पा रावत एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. निशांत राय जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 नीरज श्रीवास्तव, डॉ0 नवीन जसोला, डॉ0 निष्ठा यादव,डॉ0 ममता कुंवर,प्रताप सिंह नेगी, अनुज गर्ग,हरिकृष्ण नवानी,प्रकाश श्रेष्ठ, नवीन पोखरियाल, रिया रावत,शोभा राणा का विशेष सहयोग रहा।