स्वर्गाश्रम क्षेत्र में दुकाने खाली कराने पहुंचे प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भारत साधू समाज की 40 दुकानों को खाली कराने पहुंचे प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा। विरोध में उतरे दुकानदारों का कहना था कि खसरा नंबर को लेकर अभी भी भ्रम बना है।
भारत साधू समाज की 40 दुकानों का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है। हाईकोर्ट दुकानों को हटाने का दू टूक आदेश दे चुका है। इस मामले मंे कोर्ट अर्थदंड भी दे चुका है। राज्य शासन भी हाईकोर्ट में जल्द अतिक्रमण को हटाने का भरोसा दे चुका है। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल के नेतृत्व मंे प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची।
टीम दुकानों को खाली कराने का प्रयास करती इससे पहले ही विरोध शुरू हो गया। दुकानदारों ने एसडीएम को एक पत्र सौंपा। बताया गया कि खसरा नंबर को लेकर भ्रम है। बहरहाल, कोर्ट के आदेश और प्रशासन के एक्शन से इत्तर इस पूरे प्रकरण को लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं।
उपजिलाधिकारी अनिल चन्याला ने दो टूक कहा कि ये पूरा मामला अतिक्रमण का है और इसे हर हाल में हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के स्तर से जो तर्क दिया जा रहा है उसे दिखाया जाएगा।