उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।
शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तिथियों को ऐलान कर दिया। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेस में तिथियों का ऐलान किया।
बताया कि पांचों राज्यों के चुनाव में कुल सात चरण होंगे। यूपी में 10 फरवरी पहले चरण का मतदान होगा। इस मौके पर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, और अनूप कुमार पांडेय