अरविंद नेगी और विमल डंगवाल की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल
ऋषिकेश। इंदिरा नगर /नेहरू ग्राम के विस्थापित कॉलोनी में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल अरविंद नेगी और विमल डंगवाल की जोड़ी ने अपने नाम किया । उन्होंने फाइनल में चंद्रबल्लभ डिमरी और चंद्रशेखर बंगवाल की जोड़ी को हराया।
विस्थापित कॉलोनी में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान के लिए मुकाबले रविवार को खेले गये । तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में नवीन जुगलान और आकाश जोशी की जोड़ी ने ज्योति सजवान और कार्तिक कौशल की जोड़ी को 21-8, 17-21, 21-19 से हराया।
फाइनल मुकाबला अरविंद नेगी/विमल डंगवाल और चंद्र बल्लभ डिमरी/चंद्रशेखर बंगवाल की जोड़ी के मध्य खेला गया। रोमांचक चले इस फाइनल मुकाबले को अरविंद नेगी /विमल डंगवाल की जोड़ी ने अपने नाम किया। उन्होंने यह मुकाबला 21-18, 19-21, 12-21 से जीता।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व्यापारी प्रशांक बिंदल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहां की इस तरह के खेल आयोजन से समाज में सकारात्मकता आती है तथा सभी को इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की साथ ही प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे वरिष्ठ खिलाड़ी एचएस जोशी,एसएस रावत, डीबीपीएस रावत की जमकर प्रशंसा की कहा की इस उम्र में भी मैदान में इस तरह का प्रदर्शन करना सभी के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांक बिंदल के अलावा विजय नैथानी, अश्वनी व्यास, रवि कौशिक, प्रमोद शर्मा, डीबीपीएस रावत, एसएस रावत, एचएस जोशी, ज्योति सजवान, चंद्रशेखर बंगवाल, अमित कौशल, पुष्कर खत्री, नंद लाल शर्मा, अरविंद नेगी, राजेश रावत, पुष्कर बंगवाल, नवीन जुगरान, आकाश जोशी, विमल डंगवाल अंकुर कुमार, चंद्र बल्लभ डिमरी, कार्तिक कौशल, तुषार गुप्ता, पंकज नेगी, राजेश ढौंडियाल आदि मौजूद थे।