अंकिता मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी को पड़ी भ्रम दूर करने की जरूरत
ऋषिकेश। गंगा भोगपुर स्थित एक रिसोर्ट में हुई अंकिता भंडारी की हत्या की जांच कर रही एसआईटी के अधिकारी मामले को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए मीडिया के सम्मुख आए।
एसआईटी में शामिल एएसपी शेखर सुयाल ने बुधवार को लक्ष्मणझूला थाने में मीडिया से बातचीत की। बातचीत की शुरूआत उन्होंने रिसोर्ट में घटना से संबंधित साक्ष्यों को लेकर व्याप्त भ्रम से की। जोर देकर कहा कि पुलिस के पास मामला आते ही प्रॉपर एक्शन शुरू हो गए थे।
तमाम साक्ष्य पुलिस हासिल कर चुकी थी। इसमें फोरेंसिक साक्ष्य भी शामिल हैं। ऐसे में ये पूरी तरह से भ्रम है कि रिसोर्ट में साक्ष्य नष्ट हुए। रिसोर्ट में बुलडोजर चलने से साक्ष्यों को पहुंचे नुकसान पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। एएसपी सुयाल इस बात पर ज्यादा जोर दे रहे थे कि इसको लेकर कुछ बातें भ्रम पैदा कर रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वीआईपी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है। अभी सिर्फ तमाम बातों को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर करना है।