अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर दोष सिद्ध
ऋषि टाइम्स न्यूज
कोटद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर दोष सिद्ध हो गया है। अदालत दोपहर बाद तीनों के लिए सजा सुना सकती है। इस पर पूरे उत्तराखंड की नजर लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में वनतरा रिसोर्ट में हत्या कर दी गई थी। अंकिता रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। इसको लेकर राज्य भर के लोग सड़कों पर उतर आए थे। आरोपियों में भाजपा नेता का बेटा शामिल था।
इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच की गई। पुलिस ने इस मामले रिसोर्ट मालिक के बेटी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफतार किया था। मार्च 2023 से इसका ट्रायल शुरू हुआ। मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट तक गए।
बहरहाल, 26 माह चली सुनवाई के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले में तीनों को हत्या का दोषी माना है। पुलकित अल्मोड़ा जेल और सौरभ और अंकित टिहरी जिले में बंद हैं। इस मामले में अदालत दोपहर बाद सजा सुना सकती है।