ऋषिकेश

अंकिता भंडारी हत्या प्रकरणः राज्य भर में लोग सड़कों पर

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखने लगा है। व्यवस्था इसके निशाने पर है। एम्स में भाजपा यमकेश्वर से विधायक रेनू बिष्ट को लोगों के गुस्से से रूबरू होना पड़ा।

पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर राज्य भर में उबाल है। शासन/प्रशासन के स्तर से हो रहे एक्शन के बावजूद लोगों में सिस्टम के प्रति नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को अंकिता का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स पहुंचा तो यहां हजारों की भीड़ पहुंच गई।

यमकेश्वर से भाजपा की विधायक रेनू बिष्ट मौके पर पहुंची तो लोगों ने खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी है। आस-पास की विधानसभा के विधायकों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए। स्थिति की नजाकत को देखते हुए विधायक बिष्ट यहां से निकली तो उनकी कार के शीशे तोड़ दिए।

पुलिस ने घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सरकार लोगों के निशाने पर रही। इस बीच भाजपा ने आरोपी के पिता पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया। साथ ही शासन ने आरोपी के भाई अंकित आर्य को पिछड़ वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *