ऋषिकेश

अंकिता को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश में आंदोलन जारी है। युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना 46वें दिन व आमरण अनशन 12वें दिन जारी रहा। धरना/अनशन स्थल पर वक्ताओं ने दो टूक कहा कि अंकिता को न्याय मिलने तक और वीआईपी का नाम उजागर होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

छह दिनों से आमरण अनशन पर बैठी सरोजनी थपलियाल की तबियत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। उसी वक्त सूरज कुरकेती अनशन पर बैठ गए। रविवार को टिहरी से उत्तराखंड आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल व उत्तरकाशी से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने आंदोलन स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया । आमरण अनशन पर बैठी 12वें दिन कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, वन्दे मातरम संस्थापक जितेन्द्र पाल पाठी, शिक्षाविद संजय सिलस्वाल व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत बैठे।

क्रमिक अनशन पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, राज्य आंदोलनकारी जया डोभाल , आंदोलनकारी लक्ष्मी बुडाकोटी बैठे। समर्थन देने पहुंचे उत्तराखंड आंदोलनकारी देवेंद्र नौड़ियाल ने कहा कि जिस प्रकार हमारी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी ने अपने स्वाभिमान को रखते हुए हक के लिए लड़ा अपनी आवाज उठाई लेकिन उन दरिंदों ने उसकी आवाज दबा दी।

जाते-जाते हमारी उत्तराखंड की बेटी ने हम सब को यह सीख दे दी कि अपने हक के लिए अपने स्वाभिमान के लिए लड़ो और जिस दिन से मैंने बहन अंकिता की लड़ाई लड़नी शुरू कि उस दिन से हमने ठाना है कि जब तक हमारी बहन को न्याय न मिल जाए तब तक हम इन दोषियों को बचाने वाली सरकार से लड़ते रहेंगे और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाएंगे।

ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने कहा कि आज संघर्ष समिति के आमरण अनशन के 12वे दिन हमारे भाइयों द्वारा बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक आमरण अनशन किया जा रहा है और अब तक शासन प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है मैं इस आंदोलन को समर्थन देता हूँ ।

पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि समिति ना हटने वाली है ना डरने वाली है जब तक हम सब की बेटी अंकिता भंडारी को इस निर्दयी सरकार के सामने न्याय न मिल जाए ये आंदोलन जारी रहेगा ।

धरने पर विमल नौटियाल,रामेश्वरी चौहान,लक्ष्मी कठेत,लक्ष्मी बुडाकोटी, जया डोभाल,कुंती गुसाई,पूर्णिमा बडोनी,विमला , स्वरूपी देवी, जन्मदेई रावत ,कमलेश जखमोला,अमर सिंह बिष्ट, जीतार सिंह बिष्ट,मदन सिंह राणा ,अरविंद जैन,गौरव राणा,रेशमा गोस्वामी,मुखमुख राजी,चंद्रकांता जोशी,प्रवीण जाटव,सुंदरी डंगवाल,शीला देवी कुकरेती,शीशराम कंसवाल,रामपुकार ,अशोक शर्मा,पूर्णिमा बडोनी, आशु,आदित्य पंवार,प्रभु दयाल शर्मा,मनोज गुसाई,बलदेव सिंह नेगी,हिमांशु रावत,नवीन प्रसाद भट्ट,चंद्र प्रकाश ,विजय लक्ष्मी शर्मा,प्रदीप भट्ट,हरिओम यादव,पीयूष यादव,विक्रम भंडारी,आशुतोष डंगवाल,यशवंत सिंह , सुमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *