अंकिता की हत्या के लिए जिम्मेदार वीआईपी का नाम हो उजागर
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी की हत्या के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 18 वें दिन भी जारी रहा।
युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 18वें दिन भी अंकिता हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रही। इस मौके पर एक न्यूज पोर्टल में क्षेत्रीय दल के नेता द्वारा समिति के खिलाफ अनर्गल बयानबाज़ी करने को लेकर वक्ताओं ने आड़े हाथों लिया।
वक्ताओं ने वनंतरा रिसोर्ट में आग लगने की जाँच व वहाँ पर तैनात पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की माँग को लेकर कोयल घाटी चौराहे पर सांकेतिक ज म लगाया। युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्य व शिक्षक हिमांशु रावत ने कहा कि कुछ लोग धरने से बौखलाए हैं और वे व्यक्तिगत पोर्टल चैनलों पर समिति के खिलाफ अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं पर मुझे लगता है कि उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिये।
कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है जिसमें उत्तराखण्ड की बेटी व उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं के साथ हुऐ अन्याय के खिलाफ न्याय की ग़ैरराजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है परन्तु ऐसे नेता जो खुद कुछ नहीं करते और दूसरों पर आरोप लगाते हैं इससे ये लगता है कि ये सत्ता पक्ष बैठे नेताओं को बचाने के लिये दलाल की भूमिका निभाने को सामने आ रहे हैं ।
युवा न्याय संघर्ष समिति के संयोजक संजय सिलस्वाल ने कहा कि अगर वनंतरा रिसोर्ट सील था और वहाँ पर पीएसी तैनात थी तो वहाँ आग कैसे लगी कहीं ना कहीं ये साज़िश के तहत मामला लगता है इसकी जांच होनी ज़रूरी है और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिये अगर जल्द से जल्द जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो समिति आमजन के साथ लक्ष्मण झूला थाने और एसआईटी का घेराव करेंगे।
आज आमजन का सवाल है कि आखिर क्यों उन वीआईपी के नामों को नहीं बताया जा रहा है क्यों उन हत्यारों को बचाया जा रहा है । हम उन सरकार के चाटुकार दलाल लोगों को भी चेताना चाहते हैं जो इस आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं कि वे बाज आ जायें नहीं तो हमें उनके ख़लिफ़ भी आंदोलन कर उनका मुंह काला करना पड़ेगा।
पार्षद राकेश सिंह ने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने के लिये लगी है चाहे वह अंकिता के हत्यारों को हों या फ़र्ज़ी तरीक़े से नौकरी देने की बात हो उन सभी दोषियों पर सरकार मेहरबान है परन्तु हम न्याय की माँग के इस आंदोलन को जारी रखेंगे।संचालन संयोजक दीपक जाटव ने किया।
इस मौके पर पार्षद मधु मिश्रा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राकेश सिंह, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, आशुतोष डंगवाल,विजय पाल सिंह रावत,देवी प्रसाद व्यास,संजय कुमार, उषा चौहान मदन सिंह, जयेंद्र रमोला, गौरव राणा, राजेंद्र कोठारी, गौरव कुमार, रमेश नौटियाल, प्रवीण जाटव, विनोद रतूड़ी, राजेश शाह, प्राशु बनर्जी, चंद्रकांता जोशी, आम सिंह पवार, गौरव कुमार राणा, अरविंद हटवाल, आशुतोष जुगलान, उमेद सिंह नेगी, रोहित नेगी, राजेश शर्मा, शीला ध्यानी, अमरेंद्र सिंह, सुधा बडोनी, विक्रम भंडारी, सुनीता, कुसुम जोशी, करमचंद गुसाईं,अजय बिंदोलिया आदि मौजूद रहे।