ऋषिकेश

अंकिता को न्याय दिलाने को आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन/क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही धरने ने 38 वें दिन में प्रवेश कर दिया है।

शुक्रवार को आमरण अनशन के तीसरे दिन शकुन्तला रावत व साथ ही क्रमिक अनशन पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलेश शर्मा, मैती संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, समाजसेवी प्रमिला जोशी, तरूण देवी बैठी। साथ ही धरना भी लगातार जारी है।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, नरेंद्रनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा व मुनि की रेती सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला ने आंदोलन को समर्थन दिया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को हुए दो महीने हो चुके हैं फिर भी सरकार अभी तक हमारी बेटी को न्याय नहीं दिला पाई और जिस उत्तराखंड को हमारी माताओं ने हमारे बुजुर्गों ने बनाया आज वही माता आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो चुके हैं और सरकार से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार वह वीआईपी है कौन जिसको सरकार द्वारा बचाने का काम किया जा रहा है।

मुनि की रेती सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला ने कहा कि अगर एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच की गई तो अभी तक यह क्यों नहीं पता चला कि 16 सितंबर को आखिरकार उस रिसोर्ट पर आया कौन था और वह व्यक्ति कौन था जिसको स्पेशल ट्रीटमेंट देने की बात की जा रही थी यह सब बात एसआईटी द्वारा घुमाया जा रहा है इसमें कहीं ना कहीं सरकार में बैठे मंत्री भी संलिप्त हैं।

नरेंद्रनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि संघर्ष समिति का आज आमरण अनशन का तीसरा दिन धरने पर तमाम आंदोलनकारियों तमाम वरिष्ठ जन एवं तमाम युवाओं का समर्थन जिस तरह हमारे धरने को मिल रहा है इससे हमें नई ऊर्जा प्राप्त होकर अपने युवा साथियों के लिए अपनी बेटीयो के लिए सरकार के विरुद्ध सरकार की नीति के विरुद्ध लड़ने का काम कर रहे हैं और अपने बेटियों को अपने युवाओं को इन गूंगी बहरी सरकार के सामने न्याय जरूर दिलाएंगे।

धरने पर उषा चौहान, शकुंतला रावत, जयेन्द्र रमोला, नीलम लखेड़ा, योगेश भट्ट, रघुवीर सिंह, विक्रम भंडारी, शिव प्रसाद व्यास, पितांबर बुडाकोटी, राजेन्द्र गैरोला, यश अरोड़ा, गौरव राणा लक्ष्मी बुडाकोटी, जय देवी, स्वरुपी देवी, लक्ष्मी, रामेश्वरी चौहान, जया डोभाल, सर्वेश्वरी देवी, भगवती देवी चमोली, कुसुम जोशी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, अंकित, जितार सिंह बिष्ट, अजय रमोला, प्रवीण जाटव, शकुंतला देवी, प्रमिला जोशी, रामेश्वरी चौहान, प्रमिला रावत, तरूण, विक्की प्रजापति, एस एस बिष्ट, विकास डोभाल, शिव प्रसाद सेमवाल, रमा देवी, महादेव नौटियाल, युद्धवीर सिंह चौहान, विनोद रतूड़ी, हिमांशु रावत, कर्ण सिंह पंवार, अशुतोष डंगवाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *