ऋषिकेश

मेयर अनिता ममगाईं ने है ठाना स्वच्छता में ऋषिकेश को नंबर वन है बनाना

ऋषिकेश। देश के गंगा तटीय 40 शहरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में तीर्थनगरी ऋषिकेश को तीसरा स्थान मिला है। अब शहर ने स्वच्छता के मोर्चे पर नंबर वन बनने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मेयर अनिता ममगाईं के कुशल नेतृत्व में इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए गए हैं।

वास्तव में ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का काम बोलता है। तमाम व्यवस्थागत बाधाओं और राजनीतिक झंझावतों के बावजूद मेयर ने शहर की स्वच्छता पर फोकस किया। शहर की सफाई से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट पर राजनीतिक हमलों और बाधाओं के बावजूद वो बेहतरी की राह बनाने में सफल रही।

उन्होंने लोगों को साथ लिया और शहर की स्वच्छता के लिए माहौल बनाया। परिणाम गत वर्ष के मुकाबले शहर की स्वच्छता की रेटिंग में खासा सुधार आया है। देश के गंगा तटीय 40 शहरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में तीर्थनगरी ऋषिकेश को तीसरा स्थान मिला है। ये बड़ी उपलब्धि है। उपलब्धि इसलिए कि अभी भी ऋषिकेश नगर निगम की व्यवस्थाएं नगर पालिका के बराबर के बजट से ही हैंडिल की जा रही हैं। जबकि इसका विस्तार काफी हुआ है।

बहरहाल, स्वच्छता सर्वेक्षण की इस रिजल्ट से मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं संतुष्ट नहीं हैं। वो शहर को देश में स्वच्छता के मोर्चे पर नंबर एक पर देखना चाहती हैं। इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं। अच्छी बात ये है कि वो इस टीम वर्क में जनता को साथ लेकर चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *