मेयर अनिता ममगाईं के प्रयास लाए रंग, जगमग होगे बापू ग्राम, बीस बीघा क्षे़त्र
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम के बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर और मीरा नगर क्षेत्र जल्द ही पथ प्रकाश से जगमग होगा। नि. मेयर अनिता ममगाईं के प्रयासों से उक्त क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था को फाइनल टच दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की प्रथम मेयर कार्यकाल पूरा होने के बावजूद क्षेत्र की बेहतरी के लिए पूरे मनायोग से लगी हुई है। उनके व्यक्तिगत प्रयासों से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के का प्रोजेक्ट स्वीकृत कराया था।
इसके तहत इन दिनों कार्य चल रहा है। इसके लिए बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, गीता नगर और मीरा नगर क्षेत्र के लोगों ने मेयर का आभार प्रकट किया। यहां हो रहे पथ प्रकाश के कार्य से न केवल लोगों की रात में आवाजाही में सहूलियत होगी बल्कि अपराध और दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।
मेयर ने जानकारी देते हुए बताया, यह ब्यवस्था ओएनजीसी के सीएसआर मद से हो रही है। जल्द केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी के करकमलों से इस पुनीत कार्य का उद्घाटन किया जायेगा। मुझे ख़ुशी है मेरा छोटा सा प्रयास क्षेत्र के लोगों के काम आएगा।
मेरा प्रयास रहता है निरंतर विकास के कार्य क्षेत्र में होते रहें. चाहे कैसे भी किसी भी तरह हों. आपको विश्वास दिलाना चाहूंगी, मैं दिन रात क्षेत्र के लोगों के विकास के लिया खड़ी रहूंगी। उन्होंने, जानकारी देते हुए बताया, , गौरा देवी चौक से गुमानीवाला तक भी जो पथ प्रकाश की जो व्यवस्था हो रही है वह कार्य भी ओएनजीसी मद हो रहा है. उन्हूने उम्मीद जताई आने वाले समय में डबल इंजन सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेतृत्व विकास के कार्यों को और आगे ले जायेंगे। इस दौरान वीरभद्र भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री गौरव कैन्थोला, गीता नगर के निवर्तमान पार्षद विजय बडोनी, अनिल रावत, हेमलता चौहान, बालम सिंह रावत, ममता नेगी, विमल नेगी अदि लोग मौजूद रहे।