मेयर अनिता ममगाईं ने किया भाजपा केराष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का अभिनंदन
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का मेयर अनिता ममगाईं ने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचने पर अभिनंदन किया। उन्होंने योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग आध्यात्मिक शांति के लिए परिवार सहित तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने उनसे शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका तीर्थनगरी में अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों के बीच सांगठनिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई।
मेयर ने उन्हें निगम क्षेत्र में संचालित प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। भाजपा के दिग्गज नेता चुग ने नगर निगम के माध्यम से आध्यात्मिक नगरी और योग की अंतराष्ट्रीय राजधानी में हो रहे कार्यों की सराहना की।
मुलाकात में राष्ट्रीय महासचिव बेहद आत्मियता के साथ उनसे मिले। अभिभावक की तरह दिए गये मार्गदर्शन के लिए महापौर ने उनका आभार भी जताया।