संत समाज ने की महापौर अनिता ममगाईं की सराहना, आशीर्वाद दिया
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बेहतरी के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं के कौशल की संत समाज ने सराहना की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
गत दिनों नगर निगम के स्तर से ऋषिकेश नगर निकाय के शताब्दी समारोह का आयोजन किया था। इस समारोह में नगर निगम की महापौर ने समाज के हर वर्ग को जोड़ा। उनके इस कौशल का ऋषिकेश के संत समाज ने सराहना की। साथ ही शताब्दी समारोह में संत समाज को जोड़ने हेतु आशीर्वाद दिया।
महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं को आर्शीवाद देते हुए संतों की अगुवाई कर रहे राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर दयाराम दास ने कहा कि ऋषिकेश की मेयर पद की कमान संभालने के बाद विभिन्न आयोजनों के दौरान महापौर द्वारा जिस प्रकार संतो की सहभागिता और उनका मार्गदर्शन लिया गया है वो साफ दर्शाता है कि संतों के प्रति उनमें कितनी श्रद्वा है। इस दौरान उन्होंने ऋषि मुनियों की तप स्थली के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों एवं पार्कों के नाम ओजस्वी संतों के नाम पर रखे जाने की मांग भी रखी जिसपर महापौर ने कहा कि इस संदर्भ में वह प्राथमिकता के साथ बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लायेंगी। कहा कि,संतों के आर्शीवाद के बूते ही आज वह यहां तक पहुंची हैं ।
शहर के विकास में संतों का अतुलनीय योगदान है। देवभूमि की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजना में आगे भी संत समाज का मार्गदर्शन लिया जाता रहेगा। मौके पर संतों ने पार्षद विजय बडोनी व राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत पवन दास महाराज ,मंहत प्रमोद दास महाराज ,महंत महावीर दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।