इगास बग्वाल का उत्तराखंड में खास महत्वः अनिता ममगाई
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में इगाव बग्वाल का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नौनिहाल और युवाओं में इसको लेकर खूब उत्साह देखने को मिला। इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है।
शुक्रवार को वेलफेयर सोसाइटी ऋषि लोक कॉलोन, उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति व अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेयर श्रीमती अनिता बतौर ने मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने लोगों के साथ जमकर भैले खेले और लोगों को लोक पर्व इगास बग्वाल की बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, ये हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
राज्य भर से लोक पर्व इगास बग्वाल के धूमधाम से मनाए जाने की सूचना है। कई स्थानों पर शाम से ही भैलों को जलाने का क्रम शुरू हो गया था। लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया।