सामाजिक समरसता में बाबा साहेब अंबेडकर का अहम योगदानः अनिता ममगाईं
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगर ऋषिकेश में विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया।
अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा उस समय बाबा साहेब के तीन मूल मंत्रों में से दो शिक्षित रहो, संगठित रहो का सन्देश समाज के लिए आज भी महत्वूर्ण है।
कहा कि आज देश में लोग इसका अनुसरण कर रहे हैं। कहा कि हमें एकजुटता से समाज, सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक समरसता में बाबा साहेब का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर अक्षय खेरवाल ,नरेश खैरवाल, बृजेश चंद शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, राजेश गौतम, रोमा सहगल, सुलेखा बाल्मीकि, रमेश अरोड़ा, राकेश भंडारी, मनीष बनवाल, अजय कालरा, अजय मंडल, अमित कुमार, रमेश भट्ट, दीपक मंडल, परीक्षित मेहरा, अक्षय खेरवाल, जॉनी लांबा, मोनू कुमार, मुकेश खेरवाल, महेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी, जितेंद्र कुमार, राकेश खेरवाल, अमित कुमार, सुलेखा किशोर, तीरथ बिरला आदि लोग मौजूद रहे।