उत्तराखंड

अल्मोड़ा बस हादसे में हताहतों की संख्या 36 पहुंची

ऋषि टाइम्स न्यूज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकों की संख्या 36 पहुंच गई है। घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स, ऋषिकेश भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार और और घायलों को एक-एक लाख की सहायता देने की घोषणा की है।

सोमवार को अल्मोड़ा के मारचूला क्षेत्र में एक सवारी बस गहरी खाई में जा गिरी थी। सुबह आठ बजे हुए इस हादसे में हर घंटे मृतकों की संख्या बढ़ रही है। दोपहर एक बजे तक मृतकों की संख्या 36 हो गई। मंडलायुक्त दीपक रावत ने इसकी पुष्टि की। घायलों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल रामनगर में एडमिट किया गया है।

गंभीर स्थिति वाले तीन घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स, ऋषिकेश भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर हादसे की जानकारी ली। साथ ही बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख की सहायता देने की घोषणा की है।

इस मौके में शासन ने पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के उक्त क्षेत्रों से संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त दीपक रावत ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *