एम्स की छत से गिरकर एमबीबीएस के छात्र की मौत
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में छठी मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक एम्स में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष को छात्र था। शनिवार को एम्स की छठी मंजिल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में छात्र को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां छात्र की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर छात्र छत पर क्यों और कैसे पहुंचा। इसके लिए एम्स में लगे सीसी कैमरों की मदद ली जा रही है।