ऋषिकेश

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेजः 25 साल बाद मिलकर खिले छात्रों को चेहरे

यादें हुई ताजा, आगे भी यूं मिलने का वादा

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के 1997 में स्कूल से शिक्षा पूरी कर पास आउट हुए छात्र रजत जयंती के बहाने मिले और तब की यादें ताजा की। पूर्व छात्रों में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

क्रिसमस डे कि संध्या पर एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश के 1997 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों ने रजत जंयती मनाई। इस अवसर पर देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों तथा व्यवसायों में कार्यरत पूर्व छात्रों के इस पुनर्मिलन कार्यक्रम में 1997 बैच के सभी छात्रों को आमंत्रित किया गया।

भरत मंदिर स्कूल के इस रियूनियन कार्यक्रम के सूत्रधार रहे डॉ. राजपाल सिंह रावत ने बताया कि रजत जंयती कार्यक्रम में 1997 बैच के लगभग 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के लिए पूर्व छात्र चंडीगढ़, पंजाब, मुंबई, देहरादून, दिल्ली एवं ऋषिकेश से आए थे। सभी एक दुसरे से मिलकर बहुत खुश हुए स्कूल के दिनों की पुरानी यादें ताजा की और एक-दूसरे के बारे में जाना।

बताया कि वे सर्वप्रथम अपने स्कूल गए। उन कक्षाओं में गए ,अपनी सीटों को याद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी पूर्व छात्रों एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। ताकि श्री भरत मंदिर इंटर कालेज से जुड़ी यादें ताजा रहें।

इस मौके पर मनोज पांडे, आकाश शर्मा, अनूप, अरविंद जोशी, अशोक नीरज चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *