ऋषिकेश

पेपरलेस/ ऑनलाइनके नाम पर अधिवक्ताओं को विधिक गतिविधियों से बाहर रखने का विरोध

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रजिस्ट्री की प्रकिया पेपरलेस / ऑनलाइन करने की योजना व प्रदेश में लागू यूसीसी में विवाह पंजीकरण, उत्तराधिकार अधिनियम एवं वसीयत का पंजीकरण ऑनलाइन करने व समस्त अधिवक्तागण को इस प्रक्रिया से बाहर रखने की योजना का बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के आवहान पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वकीलों ने सचिवालय का घिराव कर प्रदर्शन किया।

समस्त अधिवक्तागणों द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय देहरादून में उक्त के विरोध में ऋषिकेश बार एसोएिशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण व महासचिव शैलेन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन हेतु देहरादून कूच किया गया। यह भाजपा सरकार अधिवक्ताओं की रोज़ी रोटी छीनने का काम कर रही है, अधिवक्ताओं के साथ जितने भी सहायक होते हैं उनके परिवारों का भरण पोषण का संकट भविष्य में पैदा होगा ।

अगर भाजपा सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में उग्रदृआंदोलन के लिए अधिवक्तागण बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जिसमें तारा राणा, प्रदीप ठाकुर, कुलदीप रावत, कमलेश कुमार, कु० अंजु, वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, जय सिंह रावत, सुभाष भटट, राकेश सिंह मियां, राजेश अग्रवाल, खुशहाल कलूडा, पंचम सिंह मियां, दीपक लोहनी, मोहन पैन्यूली, देवेन्द्र दत्त कुलियाल, कृष्ण केशव, मुकेश शर्मा, स्वरूप खरोला, दिनेश पैन्यूली, भूपेन्द्र शर्मा, रविन्द्र सिंह बिष्ट,राम अवतार, राजेश मोहन, पुष्कर बंगवाल, नरेन्द्र रांगड, अतुल यादव, अनिल भण्डारी, सुरेश नेगी, मोहित शर्मा, संदीप पयाल, प्रकाश मोहन डिमरी, श्री जोशी, सुनील नवानी, अजय ठाकुर, आशीष बहुगुणा, रामशंकर, अमित अग्रवाल, भूपेन्द्र कुकरेती, पवन कुमार, रोहित गुप्ता, राज कौशिक, जबर सिंह पंवार, राजपाल बिष्ट, राकेश पारछा हेमन्त कंडवाल, अभिनव मलिक, जितेंद्र पाल, ज्योति गौड, अशोक, इमरान सैफी, बबीता, संजना, प्रीति भटट, आरती , मोनिका, अजय कथूरिया, रणवीर राणा, विजय कोठियाल, अजय कश्यप, विजेंद्र कुकरेती, सुरजीत पटेल, राघवेंद्र भटनागर, प्रमोद नौटियाल, शरद सक्सैना, एमी कालडा, पारस अग्रवाल, सोन त्यागी, नीरज रतूडी, अनिल भंडारी एवं सैकड़ों बार एसोसिएशन ऋषिकेश के समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *