पिथौरागढ़ में जीप खाई में गिरी, आठ की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
पिथौरागढ़। जिले के मुवानी क्षेत्र में एक जीप के गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक स्थानीय यात्रियों से खचाखच भरी जीप यूके 05 टीए 0193 मुवानी कस्बे के पास अनियंत्रित होकर सुनी पुल के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी। घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। इसमें दो स्कूली छात्र भी हैं।

