चंबा में सड़क हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
चंबा। जिले के चंबा क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र के शिक्षकों में गहरा शोक है।
मिली जानकारी के मुताबिक चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जीआईसी सेमंडीधार के एलटी शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी और सोनू कर्णवाल के रूप में हुई है।
जबकि महिला की पहचान मोनीता कर्णवाल पत्नी सोनू कर्णवाल के रूप में हुई है। इस हादसे से स्कूल के शिक्षकों में गहरा शोक व्याप्त है।