उत्तराखंड

लच्छीवाला टोल प्लाजा में बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मारी, दो की मौत

ऋषि टाइम्स न्यूज

डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बेकाबू डंपर ने तीन कारों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

लच्छीवाला टोल प्लाजा में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे भी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तरह टोल प्लाजा पर ट्रैफिर चल रहा था। तभी देहरादून की ओर से आ रहा एक डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी। एक कार डंपर और टोल प्लाजा पर लगे पोल के बीच जा फंसी।

इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। दोनों मृतक देहरादून के रहने वाले बताए जा रहा है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *