कर्णप्रयाग-थराली मोटर मार्ग पर कार पर गिरे बोल्डर, दपंति की मौत
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग-थराली मोटर मार्ग पर चलती कार पर बड़ी संख्या में बोल्डर गिरने से सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक देहरादून से कार से लौट रहे दंपति कर्णप्रयाग-थराली मोटर मार्ग पर बगोली के पास हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चलती कार में चटटान से बड़ी संख्या में बोल्डर कार के उपर गिरे।
कार बड़े-बड़े बोल्डर से पूरी तरह से दब गई थी। कार सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बोल्डर हटकर दोनों शवों को निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक थराली के रहने वाले हैं।