अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 12 की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के मारचूला क्षेत्र में एक सवारी बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। हताहतों की संख्या और अधिक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस भेरंगखाल मारचूला होते हुए रामनगर जा रही थी। बस में 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। मारचूला क्षेत्र में कूपी बैंड के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे लोगों की मदद की।
सुचना पर अल्मोड़ा से प्रशासन के आलाधिकारी, एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स मौके के लिए निकल गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन के स्तर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हताहतों की संख्या में अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।