स्विफ्ट कार खाई में गिरी, चार की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
श्रीनगर। पौड़ी जिले के खिर्सू में एक स्विफ्ट कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक खिर्सू से कठूली जा रही एक स्विफ्ट कार चौबट्टा के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। आस पास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बहरहाल, हादसे की सूचना पर श्रीनगर से एसआई देवीदत्त बडथ्वाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। कार में सात लोग सवार थे । चार शवों को खाई से निकाल दिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।